जमीनी हकीकत देख विफरी कलेक्टर आठ को नोटिस

जिले में होने वाली बैठकों में कर्मचारी और अधिकारियों व्दारा दी जा रही जानकारी और जमीनी हकीकत में कितना अंतर होता है यह बात किसी से छिपी नहीं है आज मंडला कलेक्टर ने भी इस अंतर को देख लिया है मौके पर पहुंची कलेक्टर सलोनी सिडाना ने आठ लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।

भ्रमण कर समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी की हकीकत जानी

Aditya Pandey / बुधवार को मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना नैनपुर विकासखंड के तिलई, इन्द्री, चिरईडोंगरी रेलवे तथा ईश्वरपुर आदि ग्रामों का भ्रमण करते हुए जल-जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम में भ्रमण कर समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी की हकीकत जानी। बैठक में दी गई जानकारी और जमीनी हकीकत में अंतर पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचई के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा ग्रामीण विकास विभाग के सहायक यंत्री तथा उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डीपीआर में स्वीकृत ग्रामों के प्रत्येक घरों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जमीनी हकीकत देख विफरी कलेक्टर आठ को नोटिस

ग्राम तिलई तथा ईश्वरपुर में अनेक हितग्राहियों के घर जाकर जल-जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि हर घर तक पानी पहुंचाएं। मानक के अनुरूप लेम्प पोस्ट बनाएं, प्रत्येक कनेक्शन में अनिवार्य रूप से टोंटी लगाएं। योजना के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें। ग्राम तिलई में बिजली के कारण जल आपूर्ति बाधित होने तथा जल स्त्रोत की सफाई नहीं होने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएचई के सहायक यंत्री तथा उपयंत्री, सरपंच, सचिव तथा जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय करें। बिजली के कारण कोई भी योजना बंद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने 3 दिवस में बिजली की समस्या का समाधान तथा जल स्त्रोत की सफाई कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे जल कर की राशि का समय पर भुगतान करें। उन्होंने ग्राम की सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। डॉ. सलोनी सिडाना ने भ्रमण के दौरान खाद्यान्न वितरण, पात्रता पर्ची, स्कूल एवं आंगनवाड़ी की स्थिति, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से फीडबैक लिया।

जमीनी हकीकत देख विफरी कलेक्टर आठ को नोटिस

Leave a Comment

error: Content is protected !!