जिले भर में गणतंत्र दिवस मनाया गया धूमधाम से, युवाओं और बच्चों में रहा उत्साह

देशभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है मंडला जिले में हर्षोल्लासपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड मंडला में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर मंडला हर्षिका सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सफेद, केसरिया एवं हरे रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य समारोह में सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर किया और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। दिव्यांग विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान के गायन के दौरान सांकेतिक भाषा में प्रस्तुति दी इसी क्रम में प्रदेश की सबसे पुरानी तहसील निवास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी संस्था, निजी संस्था, सरकारी और निजी स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा शान से फहराया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए नगर में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई वही देश भक्ति के नारे लगाए गए
निवास न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर में आन बान शान के साथ झंडा फहराया गया।प्रात: 8:00 बजे मुख्य कार्यक्रम में एडीजे मनोज कुमार लढिया जी तथा न्यायधीश प्रथम श्रेणी सीताराम दास के द्वारा दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। एडीजे मनोज कुमार लढिया जी के द्वारा झंडा फहराया गया
निवास नगर सहित ग्रामीण अंचलों पर गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया निवास के पिपरिया,आमगांव,हाथीथारा मनेरी ,हरिसिगौरी , भीकमपुर,सुखरी , कंटंगसिवनी, ग्राम में भी गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया सबसे पहले यहां सभी स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा पूरे ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई इसके बाद सभी सरकारी स्कूलों व पंचायत में ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्रण पर ओर मां सरस्वती पूजन अर्चन के बाद हुई इसके स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई यहां कार्यक्रम पर कर्मा नृत्य ,देश भगति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ओर भी अन्य प्रस्तुति दी गई वही कार्यक्रम पर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार भी दिए गए

गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी का भी रहा संयोग…

ज्ञान और संगीत की देवी माता सरस्‍वती का आज प्राकट्य दिवस है. हर साल माघ मास की शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. मान्‍यता है कि इसी दिन माता सरस्‍वती प्रकट हुईं थीं. इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. उन्‍हें पीले वस्‍त्र, पीले पुष्‍प, पीले रंग का भोग आदि अर्पित‍ किया जाता है. इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस (Republic Day), दोनों ही एक दिन मनाए जा रहे हैं. इस मौके पर स्कूलों में आराध्य देवी सरस्वती माता की पूजन अर्चन कर विशेष तौर पर बसंत पंचमी मनाई गई।

जिले भर में गणतंत्र दिवस मनाया गया धूमधाम से, युवाओं और बच्चों में रहा उत्साह

Leave a Comment

error: Content is protected !!