रेलवे ने जारी किया बजरंगबली को नोटिस विवाद बढ़ा तो पुजारी को भेजा नोटिस

रेलवे मंडल का एक नया कारनामा मध्यप्रदेश में सामने आया है यहां पर रेलवे ने बजरंगबली के नाम से नोटिस जारी कर दिया है मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ का है यहां पर ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर है यहां के मंदिर में विराजमान बजरंगबली को नोटिस जारी किया गया

और लिखा गया कि आपको सात दिवस का समय दिया जा रहा है अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो जबरन अतिक्रमण हटा दिया जाएगा और अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आएगा वो बजरंगबली से वशूली की जाएगी पत्र जब वायरल हो गया तो रेलवे मंडल ने नोटिस से सुधार कर नोटिस को दूबारा मंदिर के पुजारी के नाम पर जारी कर दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार श्योपुर से ग्वालियर ब्राडगेज लाइन का निर्माण शुरू हो गया है

यह लाइन सबलगढ़ से निकल रही है जो सिंगल लाइन के रूप में 108 साल पुरानी है इसी लाइन को ब्राडगेज में बदला जा रहा है रेलवे इसी ब्राडगेज में मंदिर को बीच में पाया और अतिक्रमण मानकर नौ फरवरी को नोटिस जारी कर मंदिर में चस्पा करा दिया नोटिस में लिखा गया है कि आपने मंदिर, मकान बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है आप रेलवे की जमीन को खाली करें नहीं तो प्रशासन अतिक्रमण को हटाएगा जिसके हर्ज खर्च की जिम्मेदारी आपकी होगी मतलब बजरंगबली की होगी पूरे मामले में रेलवे ने कहा है कि टाइपिंग में ग़लती हो गई है जिसे सुधार कर लिया गया है

रेलवे ने जारी किया बजरंगबली को नोटिस विवाद बढ़ा तो पुजारी को भेजा नोटिस

Leave a Comment

error: Content is protected !!