आत्महत्या करने आमदा युवती को पुलिस ने बचाया

सोमवार को मंडला में पुलिस ने दो घंटे तक जद्दोजहद के बाद एक युवती के जीवन को बचा लिया युवती एक वाटरफॉल के किनारे आत्महत्या के लिए खड़ी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने युवती को बचाने का प्रयास शुरू किया था।

पांच घंटे तक वाटरफॉल के किनारे आत्महत्या के लिए खडी रही युवती

पूरा मामला मंडला के निवास थाना का है यंहा दो बजे के आसपास निवास पुलिस को घुघरा वाटरफॉल से थानामगांव सरपंच पति के व्दारा जानकारी दी गई थी कि एक युवती वाटरफॉल के किनारे खड़ी है जिस पर निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल और एसआइ अरूण आर्मो स्टांप के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवती को बचाने का प्रयास शुरू किया

एसआइ अरुण आर्मो ने बताया कि वहां की स्थिति देखकर बड़े एतिहाद के साथ पहले युवती से बात करने की भूमिका बनाई फिर धीरे-धीरे उससे बात करते रहे ताकि उसका ध्यान भटक सके। तकरीबन दो घंटे तक चले पुलिस के प्रयास के बाद आखिरकार युवती को सकुशल बचा कर थाना लाया गया है युवती निवास से दस किलोमीटर दूर की रहने वाली है संभवत परिवारिक तनाव के चलते उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया था

महज एक कदम पर जिंदगी और मौत के दहलीज पर युवती

थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि मकरसंक्रांति मेले के लिए घुघरा वाटरफॉल पर एक दिन पहले व्यापारी पहुंचते हैं वाटरफाल के पास दुकान जमाने वाले किसी व्यापारी की नजर युवती पर गई जो खाई से एक कदम की दूरी पर खड़ी है जिसके बाद थानमगाव सरपंच पति को सूचना दी गई।
युवती निवास महाविद्यालय की छात्रा है जो प्रतिदिन की तरह आज भी महाविद्यालय आई थी जो सीधे घुघरा वाटरफॉल पहुंच गई थी।
इससे पहले भी इस वाटरफॉल में एक युवती ने कूद कर जान दे दिया था आज समय पर पुलिस के व्दारा किए प्रयास ने इस युवती को बचा लिया है फिलहाल युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

यह भी पढ़ें ठंड में श्रध्दा भारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!