जुए के फड़ पर पुलिस की कार्यवाही,

मंडला जिले के बिछिया पुलिस को बड़े जुंए के फड को पकड़ने में सफलता मिली है पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए हैं। मौके से मोटरसाइकिल और स्कूटी सहित दस हजार से ज्यादा नगदी भी जप्त की गई है।

दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की ग्राम काटी गहन में बोहना डबरा नाला के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलते हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना सत्यापन उपरांत एसडीओपी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। और 6 फरवरी की रात्रि लगभग 10:00 बजे पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में बोहना डबरा नाला के पास ग्राम काटीगहन में घेराबंदी कर दबिश दी गई।

जिसमें चार आरोपी भारत दास पिता भजन दास आयु 50 साल, संतोष कुंजाम पिता मिठन सिंह कुंजाम आयु 35 साल दोनों निवासी ग्राम घोंटा, मुरली साहू पिता प्रभु दास साहू आयु 26 साल निवासी ग्राम छपरतला, कवल सिंह पिता चेतराम दर्ज आयु 50 साल निवासी नयगाव को पकड़ा गया जिनके पास ताश के पत्तों के साथ नगदी रकम दस हजार पचास रूपये, मौके से फरार दो आरोपियों की मोटरसाइकिल टीवीएस स्कूटी क्रमांकJH01EF1401 कीमती ₹60000 और सी डी100 हीरो मोटरसाइकिल क्रमांक CG09JM9163 कीमती 65000 कुल मशरूका एक लाख पैतीस हजार पचास रुपए (135050 रूपये) को विधिवत जप्त किया जाकर

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 13 जुऑ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक प्रवीण मालवीय, प्रधान आरक्षक जय पांडे ,जगदीश मसराम,आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!