जिला नही तो वोट नहीं मंच से चेतावनी

मंडला जिले के निवास में जिला बनाने की मांग को लेकर आज एक बार फिर संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे खास बात यह रही कि शुक्रवार को यहां पर सप्ताहिक बाजार लगती है इसके बावजूद बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मंच से साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जिला नहीं तो वोट नहीं।

मंच से चेतावनी, आर पार के मूड़ में युवा

विधानसभा चुनाव के पहले एक तरफ ज़हां घोषणाओं का अंबार लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के विकास के लिए जिला की घोषणा करने की मांग के लिए धरना प्रदर्शन जारी है आज जंहा जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर निवास को बंद रखा गया था समिति के युवाओं ने आसपास के पंद्रह किलोमीटर के क्षेत्र में मौजूद दूसरे बाजार क्षेत्र में भी व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील की थी जिसके बाद दूसरे क्षेत्र में भी सहयोग मिला। राजा शंकर शाह कुंअर रघुनाथ शाह तिराहे पर मौजूद मंच से वक्ताओ ने अपने अपने विचार साझा किए

जिला बनाओ संघर्ष समिति के तरफ से मंच से साफ कहा गया कि बीस साल से सत्ता में भाजपा है केंद्रीय मंत्री का कहना है कि आत्मदाह से जिला नहीं बनता , धरना प्रदर्शन से जिला नहीं बनता, तो केंद्रीय मंत्री मंच पर आकर बताएं कि जिला केसे बनता है जिला बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा केंद्रीय मंत्री जो विधानसभा के अब प्रत्याशी भी है वो तुरंत जिला की घोषणा करवाएं हम मंच से साफ कह रहे कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले जिला की घोषणा नहीं होती तो बच्चा बच्चा जानता है मंत्री जी कि परिणाम क्या होगा आप जिला बनवाएं पूरी जिला बनाओ संघर्ष समिति आपका प्रचार करेंगी।

जिला और विधानसभा चुनाव का राजनैतिक समीकरण

आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनैतिक परिदृश्य क्या बनने वाला है आने वाला पखवाड़ा तय करेगा फिलहाल मंच से जो बातें बोली जा रही उन बातों से स्पष्ट है कि सत्ताधारी दल के ऊपर ही ठीकरा फूटना है जाहिर है सत्ता के बीस वर्ष भी हो रहे हैं कहते हैं कि राजनीति में टाइमिंग का बड़ा खेल होता है और यह खेल तो शुरू हो गया है ज़हां भाजपा आचार संहिता का इंतजार कर रही है

तो काग्रेस प्रत्याशी के इंतजार में है आने वाले एक पखवाड़े में कांग्रेस प्रत्याशी, आचार संहिता की घोषणा होनी है जिला बनाओ संघर्ष यात्रा में कांग्रेस की टिकट बेहद अहम साबित होने वाली है इस बीच अगर जिला की घोषणा नहीं होती है जिसकी संभावना फिलहाल तो नहीं दिख रही है तब इस आंदोलन में जुटे लोगों का कदम क्या होगा

युवाओं की बातों से लग रहा है कि वो गांव गांव जाने वाले हैं लेकिन यह सब सब टिकिट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ज़हां तक भाजपा का सवाल है तो केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को अपने कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी जिससे उन्हें चुनाव में हानी पहुंचती इसके लिए वो माफी मांग लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति से क्या राजनैतिक हानी होते दिख रही है यह बड़ा सवाल है जिले की घोषणा इसी सवाल पर छिपा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!