Mandla news:सात दिन से लापता युवक का शव मिला

शुक्रवार देर रात पुलिस गस्ती दल को एक अज्ञात युवक का शव मिला । मंडला जिले के निवास थाना पुलिस मंडला मार्ग की ओर जा रही थी एक युवक कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे लेटा दिखाई दिया पुलिस ने पास जाकर उठाने की कोशिश भी की थी। उस समय तक इस अज्ञात युवक की मौत हो चुकी थी। 

Mandla news निवास के बस स्टैंड चौराहे पर शव मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। दोपहर तक  मृतक की शिनाख्त नारायणगंज जनपद के ग्राम फड़की माल निवासी भागचंद उम्र 22 वर्ष पिता दुरजन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से भी कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई और मृतक के शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मृग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Mandla news सात दिन से लापता था युवक की मौत ठंड से होने की संभावना

रात्री गस्ती दल में मौजूद एसआई भुवन अतकरे का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों से बात की गई है। युवक बीते शुक्रवार से घर से गायब था। यह भी पता चला है कि मृतक घर में बिना बताए कभी भी काम पर निकल जाता था। यही वजह थी कि इस बार भी घर वालों ने समझा कि वह काम पर गया है। निवास अस्पताल में मौजूद डा मधुसुदन मरावी का कहना है कि शव का परिक्षण कर फारेसिक जांच के लिए सेम्पल भेजा जा रहा है शुरुआत में कार्डियो पाल्मोनरी अरेस्ट अत्यधिक ठंड लगने की वजह से मौत की संभावना प्रतीत हो रही है। 

also read आखिर क्यों चार महीने बाद कब्र से निकाला गया शव

This website uses cookies.