Mandla: जिला अस्पताल में चूहों का आतंक वीडियो वायरल

Mandla news जिला चिकित्सालय में इन दिनों चूहों का आतंक मचा है सोते हुए मरीजों के आसपास दर्जनो चूहे होने का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल है जिसके बाद पीएचई मंत्री और कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे।

जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में मौजूद मरीज चूहों से न सिर्फ परेशान हैं बल्कि दहशत में है। कहीं वार्ड में घूम रहे चूहे बच्चों को नुक़सान न पहुंचा दें। लगातार अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से परेशान मरीज ने रात को एक मरीज के पास बड़ी तादाद में मौजूद चूहों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि चूहे न केवल वार्ड में उधम मचा रहे हैं, बल्कि नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए हैं।

Mandla जिला अस्पताल में आठ माह पहले पेस्ट कंट्रोल

अस्पतालों में चूहों की संख्या नियंत्रित करने के लिए फ्यूमिगेशन किया जाता है जिला अस्पताल में फ्यूमिगेशन के लिए जबलपुर की किसी कंपनी को ठेका दिया गया था। मगर अस्पताल में चूहों का होना यह बताता है कि कागजों में ही चूहों की संख्या नियंत्रित किया जा रहा था। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्वीकार किया है कि आठ माह पहले पेस्ट कंट्रोल हुआ था नियम है कि हर तीन माह में किया जाना चाहिए।

मीडिया के व्दारा खबरें चलाने के बाद मप्र सरकार में पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके और सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरिक्षण किया। निरिक्षण के बाद मंत्री सम्पतिया उइके ने कलेक्टर को जांच कर शख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि अस्पताल में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं उसके बावजूद यंहा चूहों का होना यह बताता है कि साफ सफाई नहीं हो रही है कार्य में लापरवाही हो रही है।

मंत्री के आदेश के बाद मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सीएस और प्रबधक की मीडिया के सामने ही क्लास लगा दी कलेक्टर  ने दो अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि साफ सफाई का ध्यान रखें भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!