कलयुगी मां नवजात को छोड़कर भागी ,एक साथ प्रदेश के दो जिलों में एक जैसी घटना

मां और बच्चे का रिश्ता को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है लेकिन इस पवित्र रिश्ता को शर्मशार किया गया है पहली घटना शहडोल में सिमटने आइ है यहां के सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेढ़ में सुबह एक नवजात रोता बिलखता मिला तालाब जाते वक्त ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को दी है, सूचना लगते ही डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया है जहां मासूम का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नवलपुर के डोंगरी टोला तालाब की मेढ में एक नवजात बालिका रो रही थी पुलिसकर्मी के अनुसार मासूम को निर्दई मां ने बिना कपड़ों के ही जमीन पर रख दिया था। मासूम धूप में जल रही थी और रो रही थी तभी ग्रामीण तालाब की ओर से रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। डायल हंड्रेड में तैनात एएसआई सूर्यभान सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचकर डायल हंड्रेड में रखे कपड़े में मासूम को लपेट लिया और उसे मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है जहां मासूम का उपचार चल रहा है।

निर्दयता की दूसरी घटना अशोकनगर जिले के चंदेरी में देखने को मिली क्षेत्र के शकलकुड़ी मोहल्ला में मृत अवस्था में नवजात का शव मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जानकारी के अनुसार बाबड़ी के पास रहने वाले रहवासी घनश्याम साहू ने देखा की मोहल्ले का एक जानवर कुत्ता अपने मुंह में नवजात को दबाए हुए था , जैसे ही मोहल्ले वासियों ने देखा तो इसकी सूचना थाना चंदेरी को दी , पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोहल्ले के नजदीगी वार्डो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनके रिकॉर्ड से गर्भवती माताओं की जानकारी जुटाई जिससे स्पष्ट हो सके की आखिर यह नवजात किसका हैं। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस का कहना है की अभी उक्त मामले की जांच की जा रही है , जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!