अवैध संबंध और ब्लेकमैल, अंधे कत्ल का पर्दाफाश

हिरदेनगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त कार में एक शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने जांच के बाद एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जांच के बाद पता चला कि मृत शख्स की अवैध संबंध और ब्लेकमैल के चलते हत्या की गई थी।

कार में मिले अज्ञात शव मामले में तीन गिरफ्तार

मंडला पुलिस ने आज एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया है कि 7 /5/23 को हिरदेनगर चौकी पुलिस को सूचना मिली की गांव सुकतरा से गंगोरा रोड पर एक गाडी़ क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिसकी ड्राइवर सीट पर खुन से लथपथ व्यक्ति मरा पड़ा हैं।

घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस को निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान शेख नजीम पिता अजीम जबलपुर हाल इंद्री टाटरी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों से पुलिस ने मृतक के दोस्तों एवं अन्य लोगो के संबंध के बारिकी से जानकारी हासिल की गई। मृतिका के पत्नी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुर में हत्या एवं साक्ष्य छुपाने की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की टीम बनाकर अवैध संबंध और ब्लेकमैल का पर्दाफाश

पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मामले में टीम बनाकर कर जांच शुरू कि गई जिसमें मामला पैसो की लेन देन का या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा था। जिसमें पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान साक्ष्य एवं पुख्ता जानकारी हासिल की । तकनीकी जानकारी एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मृतक के किसी महिला के साथ मिलने जुलने की जानकारी प्राप्त होने पर महिला को पुलिस टीम द्वारा (महिला अधिकारी की उपस्थिति में ) अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ की गई।

महिला द्वारा बताया गया कि 4-5 माह पहले समूह में काम करते समय मेरी मृतक शेख नजीम मसूंरी इंद्री वाले जानू भांवरे एवं थानी भांवरे से जान पहचान हुई थी। काम के सिलसिले में मै मृतक के साथ कार में कई बार घर से मंडला आती जाती थी इस बीच हम दोनों के प्रेम प्रसंग हो गये थे किन्तु पिछले एक दो माह से मृतक द्वारा पत्नि बच्चों को छोड़कर शादी करने के लिये दबाव बनाने लगा था। तथा ब्लेक मेल करने लगा था जिस बात को लेकर परेशान हो गयी थी।

ऐसे हुई हत्या

महिला ने पुलिस को बताया कि इन्द्री गांव के जानू भांवरे और थानी भांवरे से मेरी पूर्व से पहचान होने तथा घूघरा के अभिषेक कुमार ठाकुर से समूह के काम से मेलजोल हुई थी। मैनें उक्त सभी को अपनी परेशानी बतायी थी। तथा हम सब लोगों ने बात कर शेख नजीम उर्फ बाबा को जान से मारने का प्लान बनाये थे। दिनांक 06/05/2023 को योजनानुसार मैनें शेख नजीम को मंडला में मिलने के लिये बुलाया था तथा हम दोनों उसकी कार में घूमने के लिये निकले मैने योजनानुसार नकावल रोड़ पर जानू भांवरे, थानी भांवरे को बुलाया और जो थानी भांवरे मोटर साईकिल से जानू भांवरे को लेकर मौके पर मिला

वही पर अभिषेक ठाकुर अपने साथ एक अन्य व्यक्ति विक्कू उर्फ विकास जो घुघरा का था को लेकर आया। गुरारखेड़ा नकावल रोड़ पर सब लोग इकठ्ठा हुये और मृतक को नीचे पटक कर लाठी से मारपीट कर एवं अपने पास रखी लोहे की पाईप व लोहे के हथियार, वही पड़े पत्थर से मृतक के मूंह में मारा जिससे मृतक वही खेत में गिर गया और सिर फट गया तथा खून बहने लगा फिर हम सब ने उठाकर मृतक की कार में पीछे सीट पर लिटा दिया और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिये गंगोरा सुकतरा रोड़ पर ट्रेक्टर से खीचकर रोड़ किनारे नाली में धक्का दे दिया ।

प्राप्त साक्ष्य एवं जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश किये अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर मृतक द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर एक राय होकर घटना कारित करना स्वीकार किये जिन्हे पृथक-पृथक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता हैं। मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!