मै तुम लोगों से नाराज़ हूं: उमाभारती

मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती मंडला के निवास में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी चुनाव की तैयारीयों की जानकारी ली साथ ही कार्यकर्ताओं से पूछा कि आखिर निवास विधानसभा में हार कैसे हो गई मैं तुम लोगों से नाराज़ हूं

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने अमरकंटक यात्रा के दौरान अल्प समय के लिए निवास में रूकी थी। उमाभारती ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में सभी 29 सीटों में जीत हासिल करेगी पूरे देश में भाजपा चार सौ सीटों में जीत दर्ज करेगी हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने भी चार सौ का लक्ष्य रखा है।

यात्रा का उद्देश्य सही हो तो सफलता मिलती है

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि इस देश में राजनैतिज्ञ लोगों की यात्रा तभी सफल रही है जब उद्देश्य सही रहा हो भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं भारत कब टूटा था राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाकर बड़ी ग़लती की है। उमाभारती ने कहा कि मैं तो चाहती हूं कि नरेंद्र मोदी आदि अनंत काल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे क्योंकि उनके व्दारा वो काम किए गए हैं जो किसी ने नहीं किया है।

उमाभारती ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर लोग भाग रहे हैं और कांग्रेस सरकार बनाने की बात कर रही है, बिहार में ही नीतीश कुमार कांग्रेस गठबंधन को छोड़ कर चले गए जब उमाभारती से पूछा गया कि नीतीश कुमार सबसे अविश्वसनीय नेता माने जाते हैं इस पर उमाभारती ने कहा कि गंगा में गंदे नाले मिलते हैं पर गंगा पवित्र ही रहती है।

विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते की हार की चर्चा तो महीनों तक होती रही है आज उमाभारती के व्दारा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सवाल पूछे जाने पर यह बात साफ हो गई है कि पार्टी के उच्च स्तर में भी हार की न सिर्फ चर्चा है बल्कि यह माना जा रहा है कि हार के पीछे कहीं न कहीं कार्यकर्ता ही है यही वजह है कि आते ही उमाभारती ने कहा कि मैं तुम लोगों से नाराज़ हूं इस विधानसभा में हार कैसे हो गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!