बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा छः लोगों की मौत नो लोग घायल

मध्यप्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां के बुरहानपुर जिले में मजदूरों को लेकर जा रहे पिंकअपवाहन को पीछे से टृक ने टक्कर मार दी है जिससे घटना स्थल में ही पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्चे ने अस्पताल पहुंचाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग सत्तर किलोमीटर दूर अमरावती मार्ग में देडतलाई गांव के पास दोपहर में एक पिंकअप वाहन जिसमें मजदूर परिवार के साथ बैठे थे उसे पीछे से टृक ने टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कपास चुनने के लिए खंडवा जिले के खालवा से महाराष्ट्र के अतंरगाव गए थे सभी वंहा से काम खत्म कर लोट रहे थे जैसे ही इनकी गाड़ी जिले के सीमा क्षेत्र में प्रवेश की घर लौटने की खुशी मातम में बदल गई घटना के बाद चीख से स्थानीय लोग वहां पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई

बताया जा रहा है कि देडतलाई के एक किलोमीटर दूर एक अंधा मोड़ है यहां पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है इस स्थल पर वाहन चालकों को कुछ भी दिखाई नहीं देता है इस ब्लेक स्टाप के लिए कोई इंतजाम नहीं है यही पर वाहन सवार लोगों को पीछे से गन्ने से लदे ट्रक जैसे ही टक्कर लगा पिकअप वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया सभी मजदूर दबे हुए थे बमुश्किल से लोगों को बाहर निकाला गया है मौके पर दो बच्चियों समेत पांच की मौत हो गई थी जबकि चार वर्षीय बच्चे की मौत रास्ते में हुई नौ घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को प्राथमिक उपचार खकनार स्वास्थ्य केंद्र में कराकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है

बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा छः लोगों की मौत नो लोग घायल

Leave a Comment

error: Content is protected !!