एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रूपये निकालने वाले अतंर्राज्यीय गैंग के चार लोग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के मंडला जबलपुर सहित अलग अलग जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रूपये निकालने वाले शातिर गैंग के चार लोगों को जबलपुर पुलिस ने दबोच लिया है दरअसल जबलपुर के दो क्षेत्र गोहलपुर और गौरा बाजार में एक ही दिन में दो घटनाएं सामने आई थी

वो भी एक जेसी जिसमें आवेदकों ने उनके खातों से राशी निकलने की शिकायत की थी गोहलपुर थाना में जनवरी माह में एक व्यक्ति सुखदेव प्रसाद ने रपट दर्ज कराई थी कि वंदना नगर के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था ज़हां पर अज्ञात लोगों ने एटीएम बदलकर खाते से तीन लाख तेरानवे हजार निकाल लिए थे तो वहीं गौरा बाजार थाना में भी उसी दिन रपट दर्ज की गई थी कि बिलहरी एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए व्यक्ति के खाते से तेरेसठ हजार निकाले गए थे दोनों ही घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल , क्राइम ब्रांच,और दो थानों की पुलिस शामिल की गई जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि एटीएम में पैसा निकालने गए भोलेभाले लोगों को ये शातिर लोग निशाना बनाते थे लोग पैसे निकालने में जैसे ही कहीं कुछ ग़लती करते ये शातिर लोग मदद के नाम पर पहले एटीएम पिन कोड देखते और बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदल लिया करते थे

जबलपुर एसपी व्दारा गठित टीम ने एटीएम के पास लगे सीसीटीवी खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के समय इस्तेमाल कार का पता लगाया और चार आरोपी जो उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं उन्हें अभिरक्षा में ले कर पूंछताछ किया गया जिसमें देश के अलग अलग राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात करने की बात कबूली है आरोपीयों के निशानदेही पर 63 एटीएम कार्ड भी जप्त किया गया है पूछताछ में आरोपीयों ने जबलपुर में दो धोखाधड़ी के अलावा मंडला जिले में भी दो वारदात की बात कबूली है जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा का कहना है कि आरोपीयों को रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जाएगी ताकि और भी की गई घटनाएं पता चल सके

एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रूपये निकालने वाले अतंर्राज्यीय गैंग के चार लोग गिरफ्तार

Leave a Comment

error: Content is protected !!