पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग एक बदमाश के पैर में लगी गोली

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि एक और के घायल होने की सूचना मिली है पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भिजवाया है दरअसल कल दिनदहाड़े गोहद क्षेत्र के गल्ला मंडी से एक व्यापारी जो चौदह लाख से अधिक पैसा लेकर जा रहा था उससे कट्टा दिखाकर लूटपाट करके आरोपी फरार हो गए थे जिसके बाद भिंड पुलिस चारों ही आरोपीयों की तलाश में जुटी थी आज पुलिस को मुसावली के जंगलों में चारों ही आरोपीयों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ जब पुलिस घेराबंदी कर आगे बढ़ रही थी तब बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस ने भी फायरिंग किया पुलिस के फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं वहीं मौके से दो और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं आपरेशन के दौरान मौजूद एसपी भिंड शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मुखबिर से सूचना मिली थी कि चारों ही आरोपी मुसावली गांव में छिपे हैं पुलिस जब पहुंची तो ये लोग पास के जंगल में चले गए और वहां छिपकर पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हुआ है जबकि दूसरा आरोपी भागते वक्त गिर कर घायल हुआ है चार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि चार और लोगों की तलाश जारी है

पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Leave a Comment

error: Content is protected !!