गिरता तापमान बढती चिंताएं, छः डिग्री तक जाएगा तापमान

ज़हां पूरे प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ी है वहीं मंडला जिला भी ठंड के सितम से दो चार हुआ है बीते दो दिनों में यहां पारा आठ से दस डिग्री तक पहुंच गया है लगातार पाला गिरने से किसान से लेकर आम लोग परेशान हैं बदलते मौसम को देखते हुए पहले से ही स्कूलों के समय को परिवर्तित कर दिया गया था पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया छाने के बाद गाड़ियों को लेकर यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है वहीं पाले के कारण किसान के माथे पर भी सिकन आ रही हैं
बीते दो दिनों से ठंड ने जोर पकड़ा है जिससे छोटे बच्चों के लिए समस्या पैदा हो गई है कलेक्टर ने सुबह लगने वाले स्कूलों के लिए नौ बजे का समय निर्धारित किया था लेकिन बीते दिनों से ग्यारह बजे तक तापमान दस डिग्री तक रह रहा है ऊपर से कोहरे ने सितम ढा रखा है जिसके चलते अभिवाहक बेहद परेशान रहे हैं हालांकि शाम को कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है

गूगल देवता ने भविष्य वाणी की है कि जिला का तापमान रात से सुबह तक छः से सात डिग्री तक रह सकता है स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी कर कहा है कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले सुनिश्चित करें कि उनके कान में रुई के पोहे के साथ सिर को टोपे से ढके ताकि ठंड से नुकसान न हो वैसे भी ठंड में सर्दी खांसी बुखार की समस्या होती है लेकिन ऐसे मौसम में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलें तो ज्यादा अच्छा होगा मौसम में लगातार परिवर्तन ने किसानों को चिंतित कर दिया है पिछले कई सालों के बाद देखने को मिला है कि दिसम्बर के माह में कोई बारिश नहीं हुई है ऊपर से पिछले दो दिनों से रात में बहुत ज्यादा पाला गिरा है जिससे दलहन फसलों को नुक़सान हो सकता है‌

गिरता तापमान बढती चिंताएं, छः डिग्री तक जाएगा तापमान

Leave a Comment

error: Content is protected !!