भूंकप : जबलपुर के पास केंद्र 3.6तीवृता

महाकौशल क्षेत्र में नवम्बर माह के बाद से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं आज भी भूंकप के झटके महसूस किए गए पूरे महाकौशल क्षेत्र जबलपुर सिहोरा मंडला उमरिया सहित कई जिलों में कंपन महसूस कर लोग दहशत में आ गए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप लगभग 11:बज कर 6 के आसपास आया जिसका केंद्र जबलपुर के पास पृथ्वी के 23 किलोमीटर नीचे बताया गया है और तीव्रता 3.6 मापी गई है

भूंकप से दहशत में लोग

बीते चार पांच माह में दो भूंकप के झटके महसूस किए हैं जिसके बाद 1997 में आए भूकंप को याद कर सिहर उठते हैं आज आए भूकंप की तीवृता नवम्बर माह में आए भूकंप की तीवृता से कम थी लेकिन लोग लगातार आ रहे झटकों से चिंतित जरूर है भूंकप के झटके सबसे ज्यादा उमरिया सिहोरा और जबलपुर में महसूस किए गए हैं वहीं मंडला जिले के अधिकतर क्षेत्रों में अपने कामों में लगे लोगों को पता भी नहीं चला कि भूंकप आया था। महाकौशल क्षेत्र के किसी भी जिले में किसी भी तरह की हानि की सूचना नहीं मिली है। बार बार आ रहे भूकंप के झटके से अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह बड़े भूंकप के झटके आने के बाद के झटके है या बड़े भूकंप आने के पहले के झटके जिसे आफ्टर शाक और विफोर शाक भी कहा जाता है

भूंकप : जबलपुर के पास केंद्र 3.6तीवृता

Leave a Comment

error: Content is protected !!