धूल भरी आंधी और तेज बारिश, तापमान में कमी

शनिवार को नौतपा के बीच धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई है वहीं कुछ स्थानों पर कंचे के आकार के ओले भी गिरे हैं जिसके बाद तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आई है अचानक मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ विवाहित कार्यक्रम में असर पड़ा है मौसम विभाग की मानें तो 29 मई तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है। जिले के रामनगर में आयोजित हो रहे संस्कृतिक कार्यक्रम आदि उत्सव में बाधा पहुंची और कार्यक्रम 28 मई को दिन में किए जाने की सूचना मिली है

नौतपा में धूल भरी आंधी और तेज बारिश, गर्मी से मिली राहत


मंडला जिले के कई क्षेत्र में शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ धूल भरी तेज हवाओं के बाद एक घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई है जबलपुर से लगी सीमा से लेकर निवास के आगे बहुत तेज बारिश हुई है जिले में चालीस डिग्री के आसपास लगातार तापमान बना हुआ था तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है चार बजे तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई है क्षेत्र का तापमान 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है नौतपा 25 मई से लगे थे मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि 26 मई से 29 मई तक कई क्षेत्र में बारिश हो सकती है और तीन दिन के अंदर ही क्षेत्र में बारिश हुई है। शाम चार बजे तक ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो गया है।

धूल भरी आंधी और तेज बारिश, तापमान में कमी

धूल भरी आंधी और तेज बारिश

विवाहिक कार्यक्रम हुए प्रभावित

अप्रैल से लेकर जून अंत तक अमूमन शादियों का सीजन होता है इस समय भी लगातार शादियों के कार्यक्रम चल रहे हैं इसी बीच आज तीन बजे के करीब अचानक मौसम बदला धूल भरी तेज अंधड़ चलने के बाद कई घरों में चल रहे विवाह कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं घर के आंगन में बने मंडप के नीचे कुछ घरों में हल्दी के कार्यक्रम चल रहे थे उसी समय तेज अंधड चलने और तेज बारिश से पूरा कार्यक्रम बंद करना पड़ा तो कुछ जगहों में बारात और रिसेप्शन के लिए लगे टेंट को नुक़सान पहुंचा है लगातार बारिश से रात को होने वाले कार्यक्रम प्रभावित होंगे।

मंडला में गिरे ओले आदि उत्सव 28 को

मंडला के रामनगर में आयोजित हो रहा आदि उत्सव कार्यक्रम तेज बारिश के चलते टल गया अब 28 मई कै आयोजित होगा मंडला नगर और उसके आसपास बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं कंचे के आकार के ओले लगभग दो से तीन मिनट तक गिरे हैं जिसके बाद गर्मी से निजात मिली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!