मंडला में टृक से 56 लाख का डोडा चूरा बरामद

मप्र छत्तीसगढ़ सीमा से लगे क्षेत्र से गुजर रहे एक ट्रक से मंडला पुलिस ने 56 लाख का डोडा चूरा बरामद किया है बुधवार को मंडला पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर उक्त मामले का खुलासा किया है मंगलवार को इस टृक में आग लगने की सूचना पर पुलिस ने आग पर काबू पा कर जांच शुरू किया था।

जलते टृक से 56 लाख का डोडा चूरा बरामद

मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा के पास सिझोरा से पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक ट्रक से धूंआ निकल रहा है उसमें आग लगी हुई है पुलिस की डायल 100 ने उक्त टृक को रोकने का प्रयास किया लेकिन टृक चालक ने ट्रक नहीं रोका डायल 100 ने ट्रक की सूचना बिछिया थाना में दी और टृक को थाना के सामने रोका गया
ट्रक में लगी आग को देखते हुए पुलिस ने नगर से बाहर ले जाकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग में काबू पाया इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए टृक का चालक मौके से फरार हो गया। आग में काबू पाने के बाद जब टृक की गहनता से जांच की गई तो उसमें डोडा चूरा मिला जिसका वजन 28 क्विंटल 25 किलो है बाजार में इसकी कीमत 56 लाख रूपए है

रायपुर से डोडा चूरा लेकर आया था टृक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान टृक की आर सी बुक और बिल्टी मिली है आरसीबुक से पता चला कि यह टृक राजस्थान का है जबकि बिल्टी में रायपुर से पान मसाला का जिक्र है अब पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दो जांच दल गठित कर दिया है जो रायपुर और राजस्थान जाकर जांच करेगी वहीं पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत धारा 8/15 की कार्यवाही करते हुए ट्रक और डोडा चूरा को जप्त किया है जिसकी कुल कीमत एक करोड़ तेरा लाख पांच हजार रूपये है।

यह भी पढ़ें – अजगर दादर मंडला की सुची

Leave a Comment

error: Content is protected !!