छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मप्र में गिरते शिक्षा स्तर की सुर्खियां तो बनती ही रहती है लेकिन अब आदिवासी जिलों में हुए व्यापक स्तर के भृष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं ताजा मामला डिंडोरी जिले से सामने आया है यहां पर शिक्षा विभाग में हुए भृष्टाचार को लेकर कांग्रेस सड़क पर आ गई है यहां के सहायक आयुक्त पर स्कूल छात्रावास मरम्मत कार्य स्मार्ट क्लास रूम कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती में अनियमितता को लेकर आज कांग्रेस का छात्र संगठन और कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट का घेराव किया कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी बड़ी तादाद में मौजूद रहीं

डिंडोरी में चर्चा में आए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर बड़े तादाद में कांग्रेस के लोगो के साथ साथ जिले भर के छात्र भी मौजूद थे इनकी मांग थी कि इस मामले में तुरन्त एफआईआर होनी चाहिए जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी तादाद में मौजूद पुलिस के साथ मामूली रूप से झूमा झटकी भी हुई अपने ज्ञापन में मांग की गई कि वर्ष 2019 से 2021 तक अनैतिक तौर पर छात्रवृत्ति ,स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस क्रीड़ा गतिविधियों की राशि आहरण की गई है जिस पर एफआईआर कर कार्यवाही की जाए ,विगत दो वर्षों से छात्रों को यूनिफार्म सप्लाई नही की गई अतः यूनिफार्म की राशि छात्रों के खाते में डाली जाए, बोन्दर में संचालित वनवासी सेवा मंडल विद्यालय एवं छात्रावास को शासनाधीन किया जावे ,जनजातीय विभाग द्वारा फर्जी नियुक्तियां की निष्पक्ष जांच की मांग,जनजातीय विभाग द्वारा जिले में स्कूलों छात्रावास और आश्रमों में मरम्मत कार्य ,सौदरीकरण निर्माण कार्य की जांच की मांग, सीएम राइज विद्यालय ग्राम खुड़िया विकासखंड समनापुर में ही बनाया जाए, महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सभी विकास खंडों में छात्र-छात्राओं हित के लिए प्रथक प्रथक निशुल्क छात्रावासों की व्यवस्था की जाए

Leave a Comment

error: Content is protected !!