आचार संहिता लागू , 21 से नांमाकन शुरू

मप्र सहित सहित पांच राज्यों में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग व्दारा आज सोमवार को बारह बजे विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है मप्र में 17 नवंबर को मतदान होगा आचार संहिता लगते ही प्रशासन तुरंत एक्टिव हो गया है तमाम सार्वजनिक स्थलों में लगे राजनैतिक दलों के झंडे और प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

विधानसभा मुख्यालय में ही जमा होंगे नामांकन

इस बार चुनाव आयोग ने में कुछ बदलाव किया है पहले हुए चुनावों में जंहा नामांकन सहित तमाम प्रक्रिया जिला मुख्यालय में हुआ करती थी इस बार विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में अनुविभागीय कार्यालय राजस्व से की जाएगी प्रेस वार्ता में एसडीएम मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि निवास में रिटर्निंग अधिकारी और तीन सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त हुए हैं निवास अनुविभागीय कार्यालय से नाम निर्देशन प्राप्त किया जा सकेगा

21 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी तारीख से नामांकन पत्र मिलना शुरू होगा अंतिम तिथि 30आक्टूबर है नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को किया जावेगा नामांकन वापसी की तारीख दो नवंबर को हैआदर्श आचरण संहिता में राजनैतिक दलों के लिए प्रचार प्रसार में धर्म वर्ग जाति संप्रदाय और प्रत्याशियों के व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ न्यायपालिका,राष्ट की सुरक्षा अखंडता के विरूद्ध किए जाने वाले किसी भी प्रकार के व्यक्तव्यों को शामिल नहीं किया जाएगा। आचार संहिता के दौरान 50000 हजार से अधिक का नगद परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

आचार संहिता लागू , 21 से नांमाकन शुरू

आचार संहिता में सोसल मीडिया में भी नजर

निर्वाचन में पेड न्यूज को लेकर एमसीएमसी के द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशलमीडिया में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पेड न्यूज प्राप्त होने पर व्यय राशि अभ्यर्थी के चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा। भ्रामक एवं असत्य खबरों का खंडन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को विज्ञापन प्रसारित करने के पूर्व अनुमति लेनी होगी, जिससे व्यय राशि को उनके चुनावी खर्चों में जोड़ा जा सके।

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक की जानकारी भी देनी होगी, जिससे उनके सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक पर भी निगरानी रखी जा सके।विज्ञापनों, पेड न्यूज, वॉईस एसएमएस, बल्क एसएमएस, सोशल मीडिया, ई-न्यूज पेपर, ऑडियो और वीडियो सहित समस्त प्लेटफॉर्मों पर निगरानी रखेगी। जिससे इन माध्यमों से किए जा रहे प्रचार-प्रसार की व्यय राशि को अभ्यर्थी के खातों में जोड़ा जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!