खुलेआम चली गोलियां एक युवक आया जद में

मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री के ग्रह जिले में खुलेआम गोलीयां चलने का मामला सामने आया है यंहा पर दो पक्ष खुलेआम एक दूसरे की जान लेने को उतारू दिखे फिल्मी स्टाइल में चल रही गोलीयों के जद में एक निर्दोष व्यक्ति आ गया जिसके गले में गोली लग कर निकल गई घायल को तुंरत अस्पताल लाया गया

खुलेआम चली गोलियां एक युवक आया जद में
घायल युवक

पूरा मामला दतिया जिले का है यंहा सिविल थाना क्षेत्र के पहाडी गांव में टेक्टर चालक पैसे लेने गया था जंहा से लौटते वक्त अचानक गोली आ कर लगी जिससे उसकी जान पर बन आइ घायल डिंपल रावत ने बताया कि मैं एक बजे के आसपास टेक्टर का पैसा लेने गया था पहाडी गांव में अचानक दो पक्ष खुलेआम एक दूसरे पर गोली चलाने लगे जिसके बाद मुदे गोली लगी पूरे मामले में स्थानिय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!