मंडला में बीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले में शिक्षा विभाग घूसखोरी का अड्डा बन गए यहां पर रिटायर शिक्षक ही सबसे ज्यादा लूटे जाते हैं आज एक और अधिकारी रिश्वत लेते धरा गया है शिक्षा विभाग में पदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी को पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

पच्चीस हजार की रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार

मामला मंडला जिले के नैनपुर तहसील का है शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर ने बीईओ को पच्चीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप पंडित अप्रेल माह के अंतिम सप्ताह में सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद उनके पार्टफाइनल जीपीएफ सहित अन्य राशी को निकालने के लिए दस्तावेज बनाने के लिए जब ब्लाक शिक्षा कार्यालय पहुंचे तब उनसे तीस हजार की मांग ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने की एक पखवाड़े तक मारमाडी होने के बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी एमडी सौलंकी पच्चीस हजार पर सहमत हुए वहीं बीईओ से परेशान रिटायर शिक्षक ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत कर दी थी लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पकडे जाने और निलंबन का डर नहीं

जिले में किसी भी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने और उसके बाद बड़ी कार्रवाई का डर नहीं है जिले में हर दो माह में कोई न कोई अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है और लोगों में चर्चा होती है कि अब दहशत आएगी पर ऐसा होता नहीं है एक के बाद अधिकारी पकड़े जा रहै जिससे साफ लगता है किसी के अंदर पकड़े जाने की दहशत तो नहीं है। वरना जिले में इतना भृष्टाचार और कमीशन बाजी नहीं होती।

Leave a Comment

error: Content is protected !!