युवक की मौत पर भड़के परिजन किया सड़क जाम

बुधवार सुबह को मंडला जिले के निवास में एक युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों के साथ आम लोगों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है मंगलवार देर रात परिजनों को जबलपुर जिले के कुडमथाना क्षेत्र अंतर्गत आने महेशपुरी के पास मारूति वैन में शव दबा मिला था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोहका गांव निवासी सत्यम बर्मन उम्र  27 वर्ष , गांव के ही अभिषेक नाम के युवक के व्दारा मारूति वेन बुक की गयी थी जिसमें एक और युवक शुभम भी साथ था। मृतक के बड़े भाई ने रात ग्यारह बजे अभिषेक को फोन कर अपने भाई की जानकारी ली थी मगर अभिषेक ने साथ होने से इंकार कर दिया था।

युवक की मौत – हत्या या दुर्घटना जांच में पता चलेगा

मृतक के बड़े भाई राविन्द्र बर्मन ने बताया कि मृतक के साथ गए शुभम का फोन रात दो बजे आया कि गाड़ी पलट गई है मृतक सत्यम कुछ बोल नहीं रहा है। जब वो एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके पर पहुंचे तो मृतक गाड़ी में दबा हुआ था और दोनों युवक आग जला कर बैठे थे। रविन्द्र का कहना है कि एक एंबुलेंस हमसे पहले वहां पहुंची थी मगर जबलपुर जिला होने का हवाला देकर वापिस हो गई तत्काल चार पहिया वाहन से मृतक को निवास अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने मृत बताया

परिजनों का कहना है कि सुबह दोनों युवक के खिलाफ निवास पुलिस थाना पहुंचे जहां उनकी सुनवाई करने की अपेक्षा भगा दिया गया उसके कारण सड़क जाम किया गया उधर मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला परिजनों को समझाने का असफल प्रयास करता रहा उसके बाद दोनों युवक को हिरासत में लेकर जीरो कायमी की कार्रवाई की गई है इसके बाद सड़क जाम हटा। तहसीलदार निवास संदीप नागोशे ने बताया कि जीरो पर कायमी हो गई है घटना जबलपुर जिले में हुई है कुडम पुलिस जांच करेगी।

थाना प्रभारी का कहना है कि जीरो पर कायमी कर लिया गया है दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है कुंडम पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी गई है घटना स्थल में एफएसएल टीम जांच करेगी वहीं जिला मुख्यालय मंडला से डाक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।

यह भी पढ़ें अनोखा बांध

Leave a Comment

error: Content is protected !!