रीवा के प्लांट से राजधानी की मेट्रो दौड़ती है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज ने किया लोकार्पण

रीवा / आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2444 करोड की लागत से 204 किमी लम्बी सात सडक परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही रीवा सीधी मार्ग पर नवनिर्मित 6 लेन टनल का लोकार्पण भी किया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नितिन गडकरी जी ने असंभव को संभव करके दिखाया है आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि रीवा के सोलर प्लांट की ऊर्जा से दिल्ली की मेटो दौडती है प्रदेश में विकास की रफ्तार को हमने बढ़ाया है मप्र में चुनावी वर्ष शुरू हो गया है जाहिर है अब कटाक्ष और आरोप का दौर भी शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री ने लोगो को 2003 की याद दिलाते हुए कहा कि गाडी खाए हिचकोले हड्डी पसली सारी तोडे याद आ गए भोले एक दौर में सडक की जगह गड्ढे ज्यादा होते थे आज चारों तरफ सडको का जाल बिछ गया है हमने वार्षिक योजना के लिए 4935 रूपये 605 किमी सडक के लिए मांगे है 200किमी दूरी सड़क का पुनर्निर्माण किया जायेगा ,प्रदेश में 13 फ्लाई ओवर के लिए 735 करोड़ रुपए की मांग की है पूरी उम्मीद है है कि जल्द हमारी मांग पूरी हो जाएगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!