फांसी के फंदे से झूला बाघ,गले में रस्सी का फंदा

पन्ना में एक युवा बाघ की पेड़ से फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है उत्तर वन मंडल के पन्ना रेंज अंतर्गत विक्रमपुर की तिलगवा बीट में बाघ का शव फांसी के फंदे से लटका मिला विक्रमपुर नर्सरी के पास इस बाघ के शव मिलने से हड़कंप मच गया है देश की यह पहली घटना होगी जब किसी बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है

पन्ना में एक वयस्क युवा बाघ का शव पेड़ के फंदे में फंसे हालत में मिला है जिससे बाघ की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में लग रही है है देश में यह पहली घटना होगी जब एक बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है। जानकारी लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है इस संदिग्ध मामले की वन विभाग जांच करने में लगा है एसटीएफ टाइगर टीम एवं बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं बतादें कि पन्ना में 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे बाघों की दुनिया को पुनः आबाद करने टाइगर रीलोकेशन प्रोग्राम चलाया गया और दुनिया का सफल टाइगर रीलोकेशन प्रोग्राम रहा और बाघों की संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है पर अब बाघ फिर मरने लगे हैं वही सीसीएफ ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच में जुटे हैं और बड़ी सख्ती से कार्यवाही कर रहे हैं।

बाघ का शव मिला

Leave a Comment

error: Content is protected !!