पान मसाला में मेंढक, हो जाएं सावधान

पाउच खोल कर सीधा मुंह में डालना पड सकता है भारी

नर्मदापुरम / पान मसाला पाउच को खोल कर सीधे मुंह में डालने के आदि है आप तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको गंभीर बीमार कर सकती है। मामला इटारसी का है जहां पान मसाला के पैकिट में मरा हुआ मेंढक का बच्चा मिला है यहां के न्यू यार्ड साईं नगर में रहने वाले अमर जोशी ने बताया कि आज शाम उन्होंने यार्ड स्थित एक दुकान से पान पराग कंपनी का पाउच खरीदा था पाउच खोल कर उसका हाथ में डाला तो हाथ में मसाला के साथ अलग ही चीज नजर आई गौर से देखने में उस पाउच में मसाले के साथ ही मेंढक का बच्चा निकला है अमर जोशी ने बताया उन्होंने इस संबंध में पाउच पर लिखे नंबरों पर कंपनी में शिकायत दर्ज करा दी है पर जवाब से वह संतुष्ट नहीं है। और आगे कार्यवाही की बात की है पान मसाले कंपनीयां पाउच में चेतावनी जारी करती है कि पाउच मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक है अगर पाउच में मेंढक निकलने लगे तब क्या किया जाए अधिकतर मामलों में शिकायत के बाद कंपनियों का कुछ नहीं होता बल्कि दुकानों पर कार्रवाई की जाती है लोग सोसल मीडिया में चुटकी ले रहे हैं कि अब पान मसाला कंपनियों को ऐसी चेतावनी जारी करना चाहिए जिसमें मेंढक सांप अन्य जीवों के मिलने पर ग्राहकों को क्या करना है

गुटका पाउच

Leave a Comment

error: Content is protected !!