नारायणगंज में मनाया गया संविधान दिवस,

स्वतंत्रता, न्याय, समता और बंधुता पर संविधानिक विकास संवाद हुई संपन्न

मंडला/ नारायणगंज – भारतीय संविधान दिवस के मौके पर मंडला के जनपद पंचायत नारायणगंज में खंड स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया खंड में आने वाली सभी संकुल विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस संवाद कार्यक्रम में समता बंधुता न्याय और स्वतंत्रता पर अपने विचार रखे संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजक कर्ता काशीराम वरकड़े के द्वारा बताया गया कि संविधान दिवस के अवसर पर संविधानिक विकास संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक करने का है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में अंचलों में अधिकतर संविधान के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे हैं।
जिले में जिलेभर में तमाम संगठन के माध्यम से केवल सामाजिक कार्यक्रम ही होते हैं संविधानिक रूप से किसी प्रकार की कार्यक्रम नहीं हो पाते हैं जिसके चलते बच्चे सामाजिक कार्यक्रमों और महापुरुषों को ही याद कर पाते हैं संविधान के प्रति उनकी लगाओ धीरे-धीरे दूर होती जा रही है उसी को बच्चों के बीच में संविधान दिवस मना कर एक पहल किया गया कि बच्चों सविधान की प्रति भी जान पाए और संविधान में दिए उनके मूल कर्तव्यों को भी जाने उसी को ध्यान में रखते हुए
संविधान के प्रति एक संदेश पहुंचे जिससे बच्चों के अंदर एक संविधान के प्रति और उसे पढ़ने के लिए ललक जागे इसी उद्देश्य यह कार्यक्रम को किया गया इस कार्यक्रम में की विशेषता यह रही कि मुख्यालय के सभी विभागीय उच्च अधिकारियों संविधान के अच्छे जानकार वकील सोशल एक्टिविस्ट और वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न एनजीओ में कार्यरत लंबे अनुभव रखने वाले बुद्ध जीवो को ही बुलाया गया जिससे बच्चे उन्हें सुनकर समझ सके और उन्हें के द्वारा किए गए कार्यों को जाने और उनके द्वारा पाए गए लक्ष्यों को से सीखे के और उनकी तरह आगे बढ़े। उन्हीं के माध्यम से बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के साथ-साथ संविधान की मूल भावनाओं को साथ में रखकर जीवन जीने का मार्गदर्शन भी दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!