कचरा घर या स्वाच्छता परिसर

मंडला जिले में स्वाच्छता अभियान के सार्वजनिक शौचालय निर्माण में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहे है लेकिन निर्माण के बाद इनका इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है स्वाच्छता तो दूर की बात रही कई जगहों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जितना निर्माण में ख़र्च हुआ है उतना ही इस योजना के प्रचार प्रसार में ख़र्च किया गया है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है

नारायणगंज – जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी नारायणगंज में स्वच्छता परिसर सुलभ कंपलेक्स का निर्माण करवाया गया था निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी काफी समय बीत जाने के बाद यह शुरू नहीं हो पा रहा है जनता की सुविधा के लिए बनाए इस शौचालय में ताला जड़ा है यह स्वच्छता परिसर रखरखाव के अभाव में कम्प्लेक्स की दीवारों पर काई लगने लगी है और लोहे की ग्रिल में जंग लग रही है लोगों का कहना है कि निर्माण के बाद यहां कोई और सुविधा नहीं है जाने आने के रास्ते में गंदगी पसरी हुई है पानी की सुविधा है भी या नहीं कोई नहीं जानता है पंचायत के जिम्मेदार किसी और काम में व्यस्त हैं तभी लाखों के खर्च के बाद स्वाच्छता अभियान का मजाक बनाया हुआ है

कचरा घर या स्वाच्छता परिसर
सुलभ काम्प्लेक्स के सामने फैली गंदगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!