अजब गजब बछड़े बछिया की शादी

लक्ष्मी नारायण की शादी,आज आएगी बारात

दो परिवार मिलकर कर रहे लाखों खर्च

जानवरो को लेकर लोगों मे प्रेम तो आपने देखा होगा पर अब हम आपको एक और बानगी बताने वाले हैं यहां पर दो परिवार मिल कर हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार ढ़ोल बेंड की थाप पर नाच गाने के साथ बछड़ा और बछिया की शादी कर रहे हैं शादी में बकायदा लोगों को आमंत्रित किया गया मंडप के नीचे हल्दी चीकट का आयोजन किया गया दोनों ही परिवार ने इस शादी में चार लाख से अधिक पैसे खर्च कर दिया है जिसके कारण यह गांव चर्चा में है

मामला खरगोन जिले का है यंहा के प्रेमनगर में दो परिवार उनके व्दारा बछड़ा और बछिया की शादी कराई जा रही है शादी को केवल औपचारिकता तक नहीं रखा जा रहा है बल्कि पूरी रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जा रहा है पहले लग्नोत्सव हल्दी की रस्म अदायगी की गई आज बारात आएगी प्रेमनगर के मुकेश दिवाले ने बताया कि उनके परिवार में पाली गई एक बछिया जिसका नाम लक्ष्मी है और जिसकी शादी गांव में ही नारायण नाम के बछड़े से हो रही है नारायण को पालने वाली एक महिला है जो पेंशन से ही परिवार चलाती है जबकि लक्ष्मी को पालने वाला खेती किसानी और मजदूरी करते है आज नारायण और लक्ष्मी की शादी है नारायण की बारात में बाराती ढ़ोल डीजे पर नाचते लक्ष्मी को लेने जाएंगे पूरा गांव शादी में शामिल हो रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!