“मौसम ” मौसम विभाग की कट्टी

इन दिनों मौसम और उसके नाम के विभाग की कट्टी चल रही है विभाग कुछ कहता है मौसम कुछ करता है गुरूवार के लिए विभाग ने मंडला,जबलपुर के लिए रेड एलर्ट बताया था लेकिन दिन भर धूप खिली रही बीते एक सप्ताह से मौसम अपने नाम वाले विभाग को गच्चा दे रहा है जो लोग मोबाइल में वेदर एप देखकर भविष्यवाणी करे वो भी झूठे साबित हो गए

बस एक चीज अच्छी हुई है गर्मी से कुछ निजात जरूर मिली है। मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए मेप में जो बताया गया हुआ उल्टा ऐसा लग रहा है मानो मौसम ने एक बात ठान ली हो कि विभाग के उलट ही चलना है बीते तीन दिनों में गर्मी कम हुई है तापमान 41 से घटकर 36 तक पहुंच गया है दिन में लू की जगह हल्की ठंडी हवाएं चलती रही है चक्रवात के चलते मानसून भी एक जगह ही एक सप्ताह तक ठहरा रहा 19 जून को आगे बढ़ा है अब देखना यह है कि प्रदेश में अब और किस जिले से प्रवेश करता है।

"मौसम " मौसम विभाग की कट्टी

कब आएगा मानसून

बीते तीन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है इस बार मई माह की अपेक्षा जून माह में अधिक गर्मी पड़ी है पारा 42 से 43 डिग्री तक पहुंचा है मौसम विभाग ने इस बार केरल में ही मानसून आठ दिन देर से पहुंचने की जानकारी दे दी थी मानसून केरल चार जून को ही पहुंच गया था यह तेजी से बढ़ते हुए कर्नाटक, तमिलनाडु आंध्रप्रदेश सहित पूर्वी राज्यों में 11 जून तक पहुंच गया था

लेकिन गुजरात में चक्रवाती तूफान आने से इसके चाल में असर पड़ा है बीते एक सप्ताह से मानसून उसी स्थान पर मौजूद रहा इसके आगे बढ़ने की संभावना गुजरात में आए चक्रवात पर टिका था कि चक्रवात जितनी जल्दी कमजोर होगा उतनी ही जल्दी मानसून आगे बढ़ेगा संभावना जताई जा रही थी कि 17 से 18 जून तक यह आगे बढ़ सकता है और महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल असम तक दस्तक दे जाए उसके बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा लेकिन 19 जून को यह आगे मौसम विभाग व्दारा दी जा रहे मेप देखने के बाद ऐसा लगता है कि तीन से चार दिनों में यह मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जाएगा आज मानसून ने छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के सीमा से लगे सुकमा जिले में प्रवेश कर लिया है।

"मौसम " मौसम विभाग की कट्टी

मंडला जिले से प्रवेश करेगा मानसून?

संभावना जताई जा रही थी कि इस बार मध्यप्रदेश में मानसून सबसे पहले मंडला जिले से प्रवेश करेगा imd की मानें तो बीते 24 घंटों में पूर्वी क्षेत्र के राज्यों से होकर पश्चिम बंगाल,झारखंड की ओर से सक्रिय हुआ है वहीं दूसरी तरफ आंध्रप्रदेश में सबसे तीवृ गति आगे बढ़ते हुए यह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा तक पहुंचा है वाले क्षेत्र से होते हुए मानसून मध्यप्रदेश में दस्तक दे सकता है वहीं महाराष्ट्र में आगे तेजी से बढ़ा तो भी यह प्रदेश में दूसरे हिस्से बालाघाट जिले से प्रवेश करेगा। तीसरे तरफ मानसून महाराष्ट्र दो दिन पहले प्रवेश कर चुका था लेकिन बीते 24 घंटों में न के बराबर आगे बढ़ा है अगर छत्तीसगढ़ की तरफ से तेज़ी से आगे बढ़ा तभी मंडला और डिंडोरी जिले से प्रदेश में प्रवेश करेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!