लडकी और लड़के के बीच मारपीट का वीडियो वायरल लड़की को बेरहमी से मार रहा युवक

मध्यप्रदेश में फिर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें लड़की को लडका थप्पड़ मारते दिख रहा है बीच बीच में लड़की भी मारने का प्रयास कर रही है हालांकि कि दोनों के बीच में साथ में मौजूद अन्य लड़का और लड़की बीच बचाव करते दिख रहे हैं इनके बीच विवाद किस वजह से हुआ है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है यहां पर मौजूद किले में उक्त घटना हुई है घटना के वक्त किले में मौजूद सैलानियों ने वीडियो को बनाया और फिर वायरल कर दिया है बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई जिसमें एक युवक लगातार लड़की पर पहले हाथ से मारता है फिर जूतों से मारने लगाता है जब लड़की भी हाथ छोडती है तो पैरों से बहरहमी से मारने लगता है

आश्चर्य इस बात का है कि किले में सैंकड़ों लोग मौजूद रहे होंगे मगर किसी ने इस लड़ाई को खत्म कराने का प्रयास नहीं किया लड़ रहे युवक और युवती के साथ मौजूद उसी के साथी युवक युवती थोड़ी बहुत बीच बचाव करते हैं यहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे विवाद किसी भी कारण हुआ हो मगर युवक व्दारा जो मारपीट की गई है वह सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं की जा सकती है हालांकि कि इस मामले में दोनों ही पक्ष से पुलिस में किसी भी प्रकार की शिकायत की जानकारी नहीं लगी है उक्त वीडियो तेजी से वायरल है

Leave a Comment

error: Content is protected !!