मंडला में बैकाबू टृक ने कई गाड़ियों कौ रौंदा

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 30 में आज बड़ा हादसा हो गया है यहां पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक लगभग एक दर्जन गाड़ियों को रौंदते हुए भागा पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टृक किस कदर बैकाबू होकर गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे निकल गया था इस हादसे में बारह लोग घायल हुए हैं

जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं कुछ लोगों की किस्मत ने साथ दिया तो वो बाल बाल बचे है घटना बिछिया थाना क्षेत्र की है यहां पर लकड़ी से लदा ट्रक जो रायपुर से आ रहा था बिछिया में पहुंचते ही यह अनियंत्रित हो गया टृक ने सबसे पहले सीआरपीएफ की गाड़ी को टक्कर मारी जिसमें सवार पांच जवान घायल हुए हैं जिसमें एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जबलपुर रिफर कर दिया गया है उसके आगे खड़े एक आटो भी इसके चपैट में आया जिससे आटो घिसटता हुआ एक दुकान में जा घुसा। उस वक्त दुकान में कुछ महिलाएं खड़ी थी वो बाल बाल बची है

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अनियंत्रित ट्रक ने नौ से ज्यादा मोटरसाइकिल को रौंदते हुए आगे निकला उसमें से एक मोटरसाइकिल टृक के पहिए के बीच में फंस गई थी जिसे टृक ने दो सौ मीटर तक घसीटा और आगे जाकर रूक गया इस मोटरसाइकिल के वजह से ही टृक की रफ्तार रूकी थी जिसके बाद टृक चालक घटना स्थल से फरार हो गया घटना के बाद नाराज़ भीड़ चालक को ढूंढती रही वहीं दूसरी तरफ लोगों ने वाईपास को लेकर घंटों चक्का जाम कर दिया था प्रशासन की समझाइश के बाद लोग माने गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रिफर कर दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!