mandla latest- नाला पार करते दो लोग बहे एक की मौत

mandla latest मंगलवार देर शाम को मंडला में नाला पार कर रहे दो लोग पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति तैर कर अपने आप को बचा लिया। 

mandla latest जानकारी के अनुसार कोतवाली मंडला उमरिया गांव निवासी लम्मू सिंह मरावी पिता बैसाखू 55 वर्ष और मंगल सिंह गांव खारी निवासी अपने रिस्तेदार के घर मिट्टी संस्कार पर गए थे कार्यक्रम खत्म होने के बाद गिरते पानी में दोनो जीजा साला रमपुरी गांव के पास स्थित चुलिया नाला के पास पहुंचे नाला में बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा रहा था दोनों ने अंधेरा होने के कारण कम पानी होने का अनुमान लगाया और पुल पार करने लगे बीच पुल में पहुंचने के बाद दोनों ही बह गए।  मंगल सिंह तेज बहाव पानी में तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहा कुछ देर बाद उसने रिस्तेदारो को घटना की सूचना दी

निवास थाना में पदस्थ अरूण कुमार ने बताया कि घटना शाम सात बजे के आसपास की है गांव वालों से सूचना मिलते ही बाढ आपदा टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे नाला में पानी कम होने के बाद सर्च अभियान चलाया गया जिसमें पुल से चार सौ मीटर दूर स्थित स्टाप डेम पर तेज बहाव में बह कर आई लकड़ी में मृतक लम्मूसिह का शव मिला गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाल कर देर रात शव को निवास पोस्टमार्टम हेतु लाया गया सुबह पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

This website uses cookies.