Kanha national park में दो नरकंकाल मिले

Kanha national park से लगे बफर जोन के जंगलों में लगातार दूसरे दिन नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक दिन पहले ही पार्क क्षेत्र में मौजूद बरसाती नदी में रेत में दबा महिला का कंकाल मिला था। बताया जा रहा है कि दोनों की गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की सघनता से जांच शुरू कर दिया है।

मंडला के थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी के सुरपाठी जंगल में गुरुवार को एक 65 वर्षीय पुरुष का नर कंकाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया।।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में की है। यह भी पढ़ें पत्नी की हत्या करने वाले पति को

Kanha national park महिला पुरुष का कंकाल मिला

बुधवार को थाना खटिया के घग्घार नदी के पास एक महिला का कंकाल पाया गया है जो रेत से दबा था।। परिजनों ने साड़ी से महिला की पहचान बैगा टोला की पुटको बैगा उम्र 45 साल के रूप में की थी जो अक्टूबर माह से जंगल से गुम थी थाना क्षेत्र खटिया में इसकी गुमशुदागी की रिपोर्ट दर्ज बताई जा रही है।।जबकि सुरपाठी के जंगल मे मिले मृतक नैन सिंह के परिजनों के अनुसार 2 माह पहले घर से जंगल गया था जब घर नहीं लौटा तो गुमशुदी की सूचना चौकी टाटरी को दी गई थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों शव काफी पुराने है। पेड़ में लटके मिले मृतक नैन सिंह पैर के हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच लिया था।पुलिस द्वारा कंकालों को पोस्टमार्टम एवं विस्तृत जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की प्रक्रिया की गई है।

नाम बदलने

Leave a Comment

error: Content is protected !!