एक परिवार के तीन लोगों ने जहर खाया

मध्यप्रदेश में एक ही परिवार के तीन लोगों ने एक साथ जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की जहर खाने से पहले युवक ने मां और पत्नी को साथ खड़ा करके आत्महत्या का कारण भी बताया सोसल मीडिया में उक्त वीडियो वायरल हो गया है वीडियो बनाने वाले युवक ने बलेक मेंलिग से परेशानी को वजह बताया है पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग हो गई है

मामला उज्जैन का है यहां पर रहने वाले आशी खान का आरोप है कि मुंबई की एक लड़की से परेशान होकर अपने परिवार के साथ जहर खा रहा है लड़की लगातार उन्हें ब्लेकमेल कर रही थी उनकी शादी के वक्त भी पैसे लिए जब पैसा नहीं दिया तो मुंबई में बलात्कार मामले में फंसा कर उन्हें जेल पहुंचा दिया था उज्जैन में भी बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया है

पीड़ित ने वीडियो में बताया है कि अब एक बार फिर युवती से पैसों की मांग कर रही है अगर पैसे नहीं दिए तो आत्महत्या कर सबकै फंसाने की धमकी दे रही है हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि हम उसकी मांग की पूर्ति कर सके युवती को समझाने का प्रयास करते रहे हैं मगर वो नहीं मान रही है सिविल अस्पताल में भर्ती तीनों लोगो का इलाज किया जा रहा है अस्पताल के डा ने तीनों की हालत गंभीर बताई है।

पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब एक युवती अस्पताल में पहुच कर बताई कि वही वह लड़की है जिसके ऊपर ब्लेक मेंलिंग का आरोप युवक ने लगाया है युवती ने मीडिया के सामने कहा कि युवक शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण कर रहा था मैं गर्भवती हो गई थी जब शादी से युवक ने इंकार कर दिया तो मुंबई में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था यह वंहा जेल भी गया था हाईकोर्ट से युवक को जमानत इसलिए मिली है क्योंकि इसने मुझे साथ रखने की सहमती दी थी , सनसनीखेज इस मामले में अचानक युवती के सामने आने के बाद मामला उलझ गया है उज्जैन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Leave a Comment

error: Content is protected !!