अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 24 घंटे में पुलिस का खुलासा

खेत में मिले अज्ञात युवक के शव मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले से पर्दा उठा दिया है आपसी रंजिश के चलते ही युवक की हत्या कर दी गई थी पूरा मामला मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र का है यहां पर 24 अप्रैल को सुबह आठ बजे के आसपास वार्ड क्रमांक 14 में मौजूद एक खेत में लोगों ने एक युवक के शव को देखा था युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी जिसकी सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दिया था।

नैनपुर के वार्ड क्रमांक 14 के पास कनोजिया टोला के खेत में मिले शव की पहचान पवन उइके झाड़ू टोला के रूप में हुई थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि पतासाजी के दौरान जानकारी लगी कि एक दिन पूर्व इस क्षेत्र में एक शादी हुई थी जिसमें चार युवकों के नाम सामने आए थे उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर उन्हें पकड़ा गया आरोपीयों से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपीयों ने स्वीकार किया कि विवाह में इनके और मृतक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद चारों ही आरोपीयों ने खेत में ले जाकर धारदार हथियार से मारा और घटना स्थल से फरार गए थे पुलिस ने चारों ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!