चांद के पास जो सितारा है, खूबसूरत नज़ारे देखते रहे लोग

शुक्रवार को पूरे देश में आसमान में कमाल का नजारा देखने को मिला है शाम 6.30 के आसपास हंसिया आकार में ज़हां चांद दिखाई दिया तो ठीक नीचे छोटे सी बिंदियां की तरह एक चमकदार सितारा दिखा यह दृश्य जिसने भी देखा तुरंत अपने मोबाइल से फोटो खींचने में नहीं चूका सोसल मीडिया में अचानक चांद के पास जो सितारा है ट्रेंड करने लगा

मध्यप्रदेश के मंडला में भी यह खूबसूरत नज़ारे को लोगों ने देखा यह जरूर है कि देखने वालों को नहीं पता था कि आखिर चांद के नीचे यह सितारा कहा से आया है और इसका नाम क्या है दरअसल आसमान पर शाम को चांद के साथ एक तारे की जिस चमक ने लोगों को लुभाया वह शुक्र है चांद के सबसे पास शुक्र तारा आने से यह नजारा दिखाई दिया। इसे शुक्र और चंद्र की युति कहते हैं। सूर्य और चंद्रमा के बाद शुक्र की चमक सबसे ज्यादा है। इसी कारण वह अलग से दिखाई देता है।

आज भी आसमान में केवल चांद के पास शुक्र ही चमकता दिखाई दिया छः वर्ष पहले भी ऐसा नजारा दिखाई दिया था तब मंगलवार को शुक्र चांद के ऊपर दिखाई दिया था और बुधवार को चांद के नीचे जैसे आज शुक्रवार को दिखाई दिया है

This website uses cookies.