मृत शिक्षक के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता

सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशी और अनुकंपा नियुक्ति की मांग निवास विधायक ने की है 27 अप्रैल को मंडला से बबलिया मोटरसाइकिल से आते वक्त बस की टक्कर से शिक्षक की मौत हो गई थी आरोप लग रहे है कि बेतरतीब यातायात के चलते दुर्घटना हुई है।

Aditya Pandey / 27 अप्रैल को नारायणगंज ब्लाक के देवरी कला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना महासम्मेलन में आए थे सभा के लिए बड़ी संख्या में बसे महिलाओं को लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रही थी विधायक अशोक मर्सकोले ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के कारण मंडला से निवास मार्ग में यातायात बहुत ज्यादा बढ़ गया था बेतरतीब तरीके से बस चालक बस को चला रहे थे कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाली किसी बस ने मोटरसाइकिल में सवार शिक्षक को टक्कर मार कर घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया

जिसके कारण शिक्षक की मौत हो गई विधायक अशोक मर्सकोले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया है कि 24 अप्रैल को शिक्षक तुलसी भलावी उम्र 33 धूमा जिला सिवनी ने बबलिया संकुल में पदस्थ हुए थे तीन बाद ही लाडली बहना महासम्मेलन का कार्यक्रम था कार्यक्रम के चलते डोंभी खाली बबलिया मार्ग में यातायात बढ़ गया बस चालक व्दारा लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया जिससे शिक्षक की मौत हो गई वाहन चालक फरार हो गया मृतक शिक्षक के परिजनों के व्दारा मुझसे मदद मांगी गई है इस परिस्थिति में मृतक के परिवार के व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ की सहायता राशी प्रदान की जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!