फिर नजर आई नीलम अपने तीन शावकों के साथ

मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघिन नीलम अपने तीन शावकों के साथ नजर आई है विश्व प्रसिद्ध बाघिन नीलम तकरीबन 2 माह से निगरानी की जा रही थी जनवरी माह में एक बाघ ने इसके शावको पर हमला किया था जिसे बचाने के लिए नीलम ने बाघ के साथ भयंकर संघर्ष किया था इसमें एक शावक की मौत हो गई थी और नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई थी पाक के डॉक्टरों ने इलाज कर लंबे समय तक इसकी निगरानी की थी कान्हा नेशनल पार्क में अपने चार शावकों के साथ नजर आने वाली बाघिन नीलम और उसके शावकों का एक बार फिर एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है वीडियो किसली जोन का है वीडियो में बाघिन नीलम और उसके तीन शावक जंगल की सैर करते नजर आ रहे हैं जिसे यंहा पर घूम रहे पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया और वीडियो वायरल हो गया है। बीते कुछ दिनों से नीलम के साथ 3 शावक के साथ रहने पर फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह द्वारा बताया गया कि चौथे शावक की बाघ के साथ संघर्ष में मौत हो गई थी उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण में उसका सिर क्रश होना पाया गया था तब से नीलम के साथ तीन ही शावक दिखते हैं

This website uses cookies.