मंडला पुलिस ने बनाया Robot Doll मिला गुड़ टच बेड टच का ज्ञान

मंडला पुलिस में कार्यरत एक पुलिस कर्मी ने अनोखी Robot Doll बनाई है जो बच्चों को बेड टच और गुड़ टच की जानकारी देती है यह कारनामा कर दिखाया है मंडला पुलिस में पदस्थ सुबेदार योगेश राजपूत ने जिसके बाद मंडला एसपी ने स्कूली बच्चों को इस रोबोट डॉल की मदद से जानकारी देने का निर्णय लिया पुलिस की इस कदम की सराहना हो रही है।

बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन व्दारा स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल के शिक्षक और पुलिस की मदद से समय समय पर जानकारी दी जाती है लेकिन अब मंडला पुलिस ने इस जानकारी को देने के लिए अनूठा तरीका निकाला है बुधवार को बच्चों के सामने एक रोबोट डाल को रखा गया जिसके बाद बच्चे ख़ुद डॉल को छूते हैं और रोबोट डॉल उन्हें बताती है कि यह गुड टच है या बैड टच है ।

पुलिस ने स्कूली बच्चों के सामने रखी Robot Doll

इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर डाल के माध्यम से गुड टच बैड टच सीखे ,बच्चों में डॉल के प्रति भारी उत्साह दिखा है । पुलिस के इस प्रयोग से शिक्षक भी खुश हैं वे इस प्रयोग की काफ़ी सराहना कर रहे हैं ,शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयोगों से बच्चे बहुत आसानी से सीखते हैं और सिखलायी जाने वाली बातों को को लंबे समय तक याद रखते हैं।

रोबोट डाल बनाने वाले सुबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि पूरे प्रदेश में पुलिस अपराजिता अभियान चला रही है जिसमें महिला और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी रही है इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए मैंने बच्चों के लिए यह रोबोट बनाई जिसे देखकर बच्चे डाल के पास जाएं उसे छुएं और फिर उन्हें डाल के जरिए अहम जानकारी दी जा सके।

विजय दसवीं पर्व पर शस्त्र पूजन

अपराजिता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर सम्पूर्ण ज़िले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।जिससे मंडला पुलिस का यह अनूठा प्रयोग सफल हो रहा है। ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बालक बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाए जा रहे हैं ,ऐसे में यह रोबोट डॉल अभियान को सफल बनाने में काफ़ी सहायक सिद्ध हो रही है।

मंडला पुलिस ने बनाया Robot Doll

Leave a Comment

error: Content is protected !!