mandla news: शराब के नशे में युवक की हत्या आरोपी गिरफ्तार

mandla news: गुरुवार को मंडला के महाराजपुर थाना क्षेत्र के माली मोहगांव स्थित मुरम खदान के पास व्यक्ति का शव मिला था मृतक की पहचान सिंगारपुर निवासी 42 वर्षीय गरीबा नंदा के रूप में हुई है। शव के पास से खून से सना एक पत्थर भी मिला है, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका हुई थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गांव में पूंछताछ में पाया कि शव मिलने के दिन एक अज्ञात युवक को देखा गया था ग्रामीण के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस टीम ने  अलग-अलग स्थानों पर जाकर पतासाजी करते हुए किद्री गांव में राजेंद्र परतें उम्र 26 वर्ष का हुलिया ग्रामीण व्दारा बताए हुलिया के जैसे पाया गया पुलिस ने जब युवक से पूछताछ कि तब सारा सच सामने आ गया।

mandla news: अनजान व्यक्ति के साथ पिया शराब

एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि युवक 19 तारीख को पुणे से अपने गांव के लिए निकला था युवक के पास मोबाइल न होने के कारण ट्रेंस करने में दिक्कत हो रही थी जब राजेन्द्र परतें से पूछताछ हुई तब पता चला कि घटना दिनांक को मृतक से बस स्टैंड में मुलाकात हुई थी दोनों ही एक दूसरे को नहीं जानते थे रात अधिक होने के कारण ये लोग एक साथ कहीं और जाकर बैठ गए मृतक के पास शराब थी दोनों ने मिलकर अलग अलग स्थानों पर शराब पिया सुबह चार बजे के आसपास दोनों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ आरोपी ने घटनास्थल पर पड़े पत्थर से सिर पर वार किया जिससे युवक की मौत हो गई। 

महाराजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

सडक जाम पुतला फूंका

This website uses cookies.