mandla news शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Mandla news जिला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शिक्षक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब पीकर कक्षा में मौजूद हैं और बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाय फिल्मी गाने सिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पुराना वीडियो मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का है।

mandla news – A,B,C की जगह तुम तो ठहरे परदेसी

शिक्षक बच्चों को ABC या ‘क, ख, ग’ जैसी बुनियादी शिक्षा देने के बजाय “तुम तो ठहरे परदेसी” जैसे फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य न केवल अनुशासनहीनता को दर्शाता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की गंभीर तस्वीर भी पेश करता है।जब वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक से शराब पीकर पढ़ाने को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला था। शिक्षक ने कहा—

“मैं बिना पिए पढ़ा नहीं सकता, बिना पिए मेरा दिमाग गोल हो जाता है।”

इस बयान ने शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही और निगरानी तंत्र पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है इस तरह के मामलों से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की नियमित मॉनिटरिंग और अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया कितनी कमजोर है।

शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का बौद्धिक और नैतिक विकास करना होता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं न केवल शिक्षा के स्तर को गिराती हैं, बल्कि समाज के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई होती है या नहीं।

अनोखी आस्था

Leave a Comment

error: Content is protected !!