mandla news अनियंत्रित ट्रक पलटा तीन की मौत

mandla news शनिवार दरमियानी रात नेशनल हाईवे 30 पर सरिया से लदे अनियंत्रित ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है घटना अंजनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर चौराहा की है। 

शुरूआती जानकारी के अनुसार एक बिगड़ी पड़ी मटर से लदे ख़डे टृक में रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहा सरिया से लोडेड अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारते हुए  अहमदपुर रोड पर जा पहुंच पलटा है l इस दुर्घटना में पिकअप वाहन के समीप खड़े ढाबा संचालक की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हुई है l वहीं ट्रक में सवार एक बालक और पिकअप के एक व्यक्ति के शव को  रेस्क्यू कर निकाला गया है  l

mandla news सड़क के दूसरी तरफ स्थित ढाबा संचालक आए जद में

घटनास्थल के दूसरी तरफ स्थित ढाबा संचालक सामने खड़े टृक चालक को बताने आए थे कि यह क्षेत्र दुर्घटना क्षेत्र है टृक को आगे बढ़ा लो उसी समय सरिया से लदा ट्रक एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने सड़क किनारे मटर लोड  पिकअप दिखाई दी। पिकअप को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने पहले ढाबा संचालक को टक्कर मारी और सड़क किनारे पलट गया।

दुर्घटना में घायल ट्रक क्लीनर को अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।

also read सात दिन से लापता युवक का शव मिला

operation muskan

This website uses cookies.