mandla news:चार माह बाद कब्र से निकाला शव

मंडला में एक युवक के शव को लगभग चार माह के बाद कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। परिजनों व्दारा हत्या की आशंका व्यक्त करने के बाद एसडीएम निवास के आदेश पर दुबारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। 

mandla news निवास थाना क्षेत्र के कांपा गांव में 10 अगस्त 2025 को 19 वर्षीय युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका शव मिला था। घटना के दौरान परिजन घर में नहीं थे। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मृग कायम कर लिया था। शुरुआत में आत्म हत्या माना गया था।

mandla news: कब्र से निकाल शव भेजा गया जबलपुर

मृतक के परिजनों व्दारा पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर असहमति जताई गई और हत्या की आशंका जाहिर की गई थी इसको लेकर गौडवाना गणतंत्र पार्टी ने परिजनों के साथ निवास एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुनः पोस्टमार्टम की मांग की थी थाना प्रभारी वर्षा पटैल ने बताया कि एसडीएम निवास के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मृतक युवक के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। निवास बीएमओ डाक्टर पैगवार ने बताया कि एक डाक्टर के साथ शव अवशेष जबलपुर मेडिकल भेजा गया है। गुरुवार 4 दिसंबर को शव का पोस्टमार्टम एचओडी मेडिकल के नेतृत्व में मेडिकल टीम व्दारा की गई है। रिपोर्ट का इंतजार है।

also read लिफ्ट एरीकेशन परियोजना सरकार का पक्ष


This website uses cookies.