Mandla latest तेज रफ्तार बस पलटी 23 घायल

शनिवार सुबह को Mandla latest जिले के निवास में एक यात्री बस के पलटने से 23 लोग घायल हो गए जिन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर इलाज कराया गया।

Mandla latest सुबह मंडला से निवास की ओर आ रही जय महाकाली एमपी 20पीए 1251 बस निवास से तकरीबन आठ किलोमीटर सिंगपुर के पास पलट गई स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बस से यात्रीयों को बाहर निकाला घायलों को डायल 100 की मदद से निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया एसआई अरूण आर्मो ने बताया कि कुल 23 लोग घायल है जिसमें नौ लोगों को मामूली खरोंच है शेष 14 का इलाज जारी है सभी का इलाज जारी है बस में यात्रीयों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी थे जो निवास पढ़ने के लिए आते हैं वो भी घायल हुए हैं।

बस की पलटने की अलग अलग वजह बताई जा रही है कोई स्टेरिंग फैल होना बता रहा है तो कोई तेज रफ्तार को कारण बता रहा है निवास पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!