Mandla latest 60 हजार की रिश्वत लेते डीपीसी गिरफ्तार

Mandla latest गुरुवार सुबह मंडला शिक्षा विभाग के डीपीसी और उनकी पत्नी को ईओडब्ल्यू जबलपुर ने 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एक प्राइवेट स्कूल की जांच के एवज में डीपीसी ने एक लाख बीस हजार रुपए की मांग की थी। 

Mandla latest शुरूआती जानकारी के अनुसार जिले के कैकेया ग्राम के विद्या निकेतन स्कूल के नवीनीकरण करने के एवज में स्कूल संचालक से डी पी सी अरविंद विश्कर्मा में एक लाख बीस हजार रुपए मांगे थे। विद्या निकेतन स्कूल संचालक रवि कांत नंदा ने 50000 हजार रुपए पूर्व में दे दिया था आज रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास रवि कांत नंदा साठ हजार की दूसरी क़िस्त देने पहुचा था डी पी सी अरविंद विश्कर्मा ने रुपए का पेकेट पत्नी को दिला दिया रख जैसे ही रुपए का पैकेट अरविंद की पत्नी ने लिया वैसे ही रंगे हाथों रुपए लेते  पकड़ा है ।

मंडला के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में ईओडब्ल्यू की टीम शिक्षा विभाग के डीपीसी उनकी पत्नी के अलावा एपीसी के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!