Kanha National Park : बाघ ने किया चारवाहे पर हमला ?

रविवार को मंडला जिले के Kanha National Park के सरही क्षेत्र के पास में एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला है। ग्रामीणों ने बाघ व्दारा हमला करने की बात कही जा रही है तो वन विभाग भी हिंसक जानवर का हमला मान रहा है। 

mandla news प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिछिया कटंगा के रैयतमाल निवासी 58 वर्षीय पंचम लाल धुर्वे के रूप में हुई है। मृतक पंचम लाल बीते शुक्रवार को मवेशियों को चराने जंगल गए थे देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की रात भर जानकारी न मिलने पर शनिवार को परिजनों ने वन विभाग और पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बिछिया वन विभाग में पदस्थ रैंजर अविनाश जैन ने मीडिया को बताया है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद, हमारे विभाग ने सरही के जंगल में अलग-अलग टीमें बनाकर तलाशी अभियान चलाया। शनिवार और रविवार को दोबारा सर्चिंग के दौरान दोपहर में जंगल के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। जिसे शिनाख्त कर पुलिस की पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Kanha National Park ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग

मृतक के परिजनों ने घटना को बाघ के हमले से जोड़ा है वहीं ग्रामीणों का का कहना है कि इस क्षेत्र में सफाई न होने से छोटे छोटे झाड़ियों के चलते बाघ को माकूल स्थान मिल जाता है जिसके कारण वह गांव के नजदीक तक आ जाते हैं लगातार बाघों को इस क्षेत्र में देखा गया है। कटंगामाल सरपंच पार्वती उइके का कहना है कि बाघ के हमले के कारण ही मौत हुई है हमने वन विभाग से फैंसिंग लगाने ,सफाई कराने के साथ साथ मुआवजे की मांग की है।

वहीं वन विभाग के रैजर अविनाश जैन ने कहा है घना जंगल होने के कारण बाघ का मूमेंट बना रहता है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा नहीं होना चाहिए था शव देखकर लगता है कि किसी हिंसक जानवर का हमला है हमने ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी है सफाई और फैंसिंग का कार्य जल्द कराया जाएगा। 

also read सरिया से लदा ट्रक पिंकअप पर पलटा तीन की मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!