पहचानिए किस प्रजाति के पेड़ है , खूबसूरत दिख रही सकरी घाटी

प्रकृति की खूबसूरती और विनाश दोनों ही अपने आप में इंसानी सोच से जुदा होते हैं जंहा एक ओर इंसानी विस्तार ने प्रकृति को बेपनाह चोट पहुंचाई है फिर भी प्रकृति अपने मूल स्वभाव को छोड़ती नहीं है। इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है इसके बावजूद पेड़ पौधो में अजीब अजीब रंग और बनावट दिखने को मिल रहे हैं

ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित सकरी घाट में देखने को मिल रहा है ज़हां एक और खतरनाक घाटी में चढ़ते उतरते वक्त लोगों की सांसें फूलती है तो उसी समय पलाश के गुलाबी फूल पूरी घाटी को गुलाबी कर रहे हैं अभी देखने से इस सकरी घाटी को गुलाबी घाटी कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी यहां पर ज़हां पलाश के फूल ने छटा बिखेरी हुई है तो वहीं कुछ अन्य प्रजातियों के पेड़ों के अजीब रंग और बनावट देखने को मिल रही है अलग अलग पेड़ों के रंग के साथ अलग बनावट देखिए

पहचानिए किस प्रजाति के पेड़ है

फोटो में दिख रहे पेड़ की हमने बहुत खोजबीन की आखिर यह किस प्रजाति का है जो लंबा भी है और ऊपर फूल भी होते हैं रंग नीला होता है इसके लिए वन विभाग से भी संपर्क किया गया जिससे यह तो पता चला कि यह पेड़ विदेशी प्रजाति का है। निवास के बेयर हाउस में स्थित इस पेड़ को कभी किसी ने लगाया होगा दूर से बेहद खूबसूरत और अलग दिख रहा है यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि कभी कभार ही इसमें फूल आते हैं

निवास जबलपुर मार्ग में स्थित सकरी घाट में अकेला यह पेड़ बिल्कुल अलग रंग और रूप धारण किए हुए हैं सिर्फ ऊपर पत्तियां सूर्ख महरून रंग की है वन विभाग के लोगों ने बताया कि दरअसल इस पेड़ की पत्तियां एक दम नई है इसलिए ऐसा रंग है कुछ महीनों में इसका कलर बदल जाएगा

This website uses cookies.