चलती कार में लगी आग, देखिए वीडियो

रतलाम जिले में सरपट दौड़ती कार में अचानक आग लग गई एक पखवाड़े के अंदर ये दूसरी घटना हुई है मामला रतलाम-बदनावर रोड पर चिकलिया टोल नाके के सामने का है बदनावर तरफ से आ रहे एक कार सवार की कार टोल नाके से निकलने के कुछ ही देर बाद उसमें से धुआं निकलने लगा। कार चालक को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो वह कार को साइड में खड़ी करके सुरक्षित उतर गया
कार चालक बदनावर की वीरमणि कॉलोनी निवासी धनंजयसिंह ने बताया कि वे कार लेकर टोल नाके से महज कुछ ही फीट की दूरी पर आए और अचानक धुआं निकलने लगा तो उन्होंने साइड में कार खड़ी कर दी। उतरकर आए और देखा तब तक आग की लपटें निकलने लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी कार धूं-धूं करके जलने लगी। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। इसमें अच्छी बात यह रही कि कार चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ।

कार में लगी आग

Leave a Comment

error: Content is protected !!