Bjp नेता पर हमला करने वाले आदतन अपराधी को दस साल की सजा

Bjp नेता पर हमला करने वाले आदतन अपराधी और उसके सहयोगियों को अपर सत्र न्यायालय ने दस दस साल की सजा सुनाई है। तीन वर्ष पहले Bjp नेता के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया था। 

मंडला के बीजाडांडी में युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास यादव पर आरोपी जावैद उर्फ बकरीदी,  शबाना आजमी,याशमीन, आरिफ, निवासी खूंटापडाव बीजाडांडी अशरफ उर्फ कंजा निवासी जबलपुर ने हत्या के इरादे से जानलेवा हमला किया था। 

Bjp नेता पर हमला

मीडिया प्रभारी अभियोजन मंडला व्दारा जानकारी दी गई कि 15-16 सितंबर 2022 की दरमियानी रात को विकास यादव अपने खूंटापडाव स्थित दुकान के पीछे वाले कमरे में सो रहा था। आरोपी बकरीदी और तीन अन्य आरोपी सीमेंट छत को तोड़कर अंदर घुसे और विकास पर हमला किया जिससे विकास की गर्दन पर गंभीर चोट आई। घटनास्थल से भाजपा नेता विकास जैसे तैसे जान बचाकर भागने में सफल रहा मगर रास्ते में मौजूद आरोपी की पत्नी और अन्य आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला किया सनसनीखेज इस वारदात में गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल पहुंचाया गया और बीजाडांडी थाना में मामला दर्ज किया गया था। 

न्यायालय में आए साक्ष्य और अभियोजन की ओर से प्रस्तुत तर्को पर विचार करते हुए अपर सत्र न्यायालय निवास ने आरोपीयों को दस दस वर्ष की कठोर कारावास एवं 43000 हजार रुपए अर्थदंड लगाया है।

This website uses cookies.